Posts

Showing posts from July, 2020

नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी के सहपाठी फिल्म अभिनेता जसपाल के जीवन की त्रासदी पर आधारित फिल्म 'ये याद मेरे अरमानों की ' रिलीज

Image
नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी के सहपाठी फिल्म अभिनेता जसपाल के जीवन की त्रासदी पर आधारित फिल्म 'ये याद मेरे अरमानों की ' रिलीज पटियाला (23 जुलाई ) नसीरुद्दीन और ओमपुरी के एन . एस . डी . दिल्ली में सहपाठी   पंजाबी फिल्म अभिनेता राजेंद्र जसपाल की जीवन त्रासदी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म " ये यार मेरे अरमानो की " भाई काहन सिंह नाभा के पड़पोते   और पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के   सिंडिकेट सदस्य मेजर ऐ . पी   सिंह ने रिलीज किया । श्याम   बेनेगल की फिल्म   ' मंथन ' में समिता पाटिल के पति की भूमिका निभाने वाले जसपाल अपने दोस्त नसीरुद्दीन शाह पर चाकू से कातलाना   हमला करने के बाद मुंबई के   फिल्म उद्योग से बाहर हो गए थे । म्यूजिक   केयर के बैनर तले यूट्यूब पर जारी इस फिल्म के लेखक और निर्माता डॉ . जगमेल भाठुआं और डॉ . रविन्दर कौर रवि , संगीतकार इसांत पंडित एवं   निर्देशक रविन्द्र रवि समाना हैं । नसीरुद्दीन ने अंग्रेजी में लिखी अपनी आत्म...