नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी के सहपाठी फिल्म अभिनेता जसपाल के जीवन की त्रासदी पर आधारित फिल्म 'ये याद मेरे अरमानों की ' रिलीज

नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी के सहपाठी फिल्म अभिनेता जसपाल के जीवन की त्रासदी पर आधारित फिल्म 'ये याद मेरे अरमानों की ' रिलीज

पटियाला (23 जुलाई) नसीरुद्दीन और ओमपुरी के एन.एस.डी. दिल्ली में सहपाठी  पंजाबी फिल्म अभिनेता राजेंद्र जसपाल की जीवन त्रासदी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म " ये यार मेरे अरमानो की " भाई काहन सिंह नाभा के पड़पोते  और पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के  सिंडिकेट सदस्य मेजर . पी  सिंह ने रिलीज किया श्याम  बेनेगल की फिल्म  'मंथन' में समिता पाटिल के पति की भूमिका निभाने वाले जसपाल अपने दोस्त नसीरुद्दीन शाह पर चाकू से कातलाना  हमला करने के बाद मुंबई के  फिल्म उद्योग से बाहर हो गए थे
म्यूजिक  केयर के बैनर तले यूट्यूब पर जारी इस फिल्म के लेखक और निर्माता डॉ. जगमेल भाठुआं और डॉ. रविन्दर कौर रवि, संगीतकार इसांत पंडित एवं  निर्देशक रविन्द्र रवि समाना हैं नसीरुद्दीन ने अंग्रेजी में लिखी अपनी आत्मकथा " एंड देन  वन डे " में जसपाल की चुलबुली यादों को याद करते हुए लिखा  है  कि जब जसपाल ने मुंबई में मुझ पर हमला किया, तो मुझे  ओम पुरी ने बचाया
इस अवसर पर पंजाबी लेखक  डॉ. जगमेल भाठुआं ने कहा कि जसपाल ने साठ के दशक में पटियाला में अपनी बैंक की नौकरी छोड़कर , प्रसिद्ध नाटककार हरपाल टिवाणा  के नाटक समूह 'पंजाब कला मंच' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य पंजाब के एक प्रसिद्ध गुमनाम कलाकार को कला की दुनिया से फिर से जोड़ना है इस अवसर पर मेजर . पी. सिंह के अलावा फिल्म अभिनेता राजेंद्र जसपाल, रविंदर रवि समाना, डॉ. जगमेल भाठुआं, एंकर इमनप्रीत और डॉ. रविंदर कौर रवि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

Dr. Arvind Vice Chancellor Punjabi University, Releases Bhai Kahan Singh Nabha's Book of Poems 'Gitanjali Harivrijesh'

उप -कुलपति डॉ. अरविंद ने भाई काहन सिंह नाभा की कविता की पुस्तक 'गीतांजलि हरिवृजेश' का विमोचन किया

Assistant Professor Dr. Ravinder Kaur Ravi released Social Improvement Film "Duja-Viah"