उप -कुलपति डॉ. अरविंद ने भाई काहन सिंह नाभा की कविता की पुस्तक 'गीतांजलि हरिवृजेश' का विमोचन किया
उप -कुलपति डॉ. अरविंद ने भाई काहन सिंह नाभा की कविता की पुस्तक 'गीतांजलि हरिवृजेश' का विमोचन किया
पटियाला, ४ अगस्त
पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के वाइस चांसलर डॉ. अरविंद ने आज पंजाबी भाषा के महान विद्वान भाई काहन सिंह नाभा की कविताओं का संग्रह 'गीतांजलि हरिवृजेश' जारी किया। यह पुस्तक नवयुग पब्लिशर्स, दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के अर्थ-भाव ,पंजाबी विश्व विधालय पटिआला की विद्वान , डॉ रविंदर कौर रवि और डॉ. जगमेल सिंह भाठुआं द्वारा किये गए हैं |
इस अवसर पर भाई काहन सिंह नाभा के प्रपौत्र मेजर आदर्शपाल सिंह भी उपस्थित थे। इसी बीच डॉ. रविंदर कौर रवि और डॉ. भाठुआं द्वारा अपनी विमोचित पुस्तक 'गीतांजलि हरिवृजेश' में से भाई काहन सिंह द्वारा रचित प्राचीन पंजाबी कविता के बारे में स्वयं कुलपति द्वारा स्वयं 'अयो गुरु' पुस्तक में भाई कहन सिंह नाभा की एक हिंदी भाषा की कविता के बारे में उप -कुलपति डॉ. अरविंदके साथ चर्चा की । खुद उप -कुलपति डॉ. अरविंद ने इस पुस्तक में से कविता " आइयो गुरु नानक अलौकिक वसंत "का पाठ किया और इस शुभ कार्य के लिए डॉ रविंदर कौर रवि और डॉ. जगमेल सिंह भाठुआं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे पुरातन पंजाबी विद्वान अपनी मातृभाषा के अलावा हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं का भी सम्मान करते थे।
Comments
Post a Comment